सर्वाइकल कैंसर – कुछ तथ्य #3 लक्षण

ओ.पी.डी में गर्भाशय कैंसर को लेकर आधिकतर दो तरह के मरीज आते हैं। एक वो जिनमें गर्भाशय के कैंसर के कोई लक्षण नहीं होते मगर वे भयभीत होते हैं। और दूसरे वो जिन्हे कैंसर होता है मगर उन्हें पता ही नहीं चलता। तो आखिर सर्वाइकल कैंसर के लक्षण होते क्या हैं?

सर्वाइकल कैंसर के लक्षणों को हम तीन भागों कें बॉंट सकते हैं।

  1. सामान्य लक्षण
  2. पूर्व कैंसर (CIN) के लक्षण
  3. कैंसर के लक्षण

मुख्य बात यह है कि जब तक सर्वाइकल कैंसर बहुत आगे न बढ़ जाए उसके कोई विशेष लक्षण नहीं होते।

यही वजह है कि सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए स्क्रीनिंग का महत्व है। इसकी चर्चा मैंने अपने पिछले ब्लॉग मे विस्तार से की थी सर्वाइकल कैंसर – कुछ तथ्य #2 बचाव। अब हम सर्वाइकल कैंसर के लक्षणों पर विस्तार से चर्चा करते हैं।

सामान्य लक्षण

सर्वाइकल कैंसर Human Papilloma Virus की कुछ प्रजातियों से होता है मगर इसके वाइरल रोग की तरह के कोई लक्षण नहीं होते। सामान्य लक्षण दो प्रकार के होते हैं :

Papillomavirus capsid from Bovine

Papillomavirus capsid from Bovine

कैंसर के सामान्य लक्षण – जो शरीर में किसी भी प्रकार का कैंसर होने पर हो सकते हैं जैसे

  • भूख न लगना
  • वजन कम होना
  • पेट फूलना
  • अचानक रक्त स्राव होना
  • कमजो़री लगना
  • कमर व पेड़ू में दर्द होना
  • बदबूदार लाल पानी जाना
  • मल – मूत्र त्याग में कष्ट होना

सामान्य बीमारियों के लक्षण – जो किसी भी स्त्री रोग में हो सकते हैं

  • सफेद पानी जाना
  • जननांगों मे खुजली होना
  • सम्पर्क के पश्चात रक्त स्राव होना
  • कमर में दर्द
  • पेट में दर्द
  • पेशाब में जलन
  • पेशाब बार बार होना

इन सूचियों से स्पष्ट है कि ऐसा कोई भी लक्षण नहीं है जिसे हम सर्वाइकल कैंसर का विशिष्ट लक्षण कह सकें। अतः किेसी भी तरह असामान्य महसूस करने पर जॉंच कराने ज़रूर जाएं। देर करना घातक हो सकता है। कोई भी बीमारी न हो तो डर की वजह से मानसिक रोग हो सकता है। मानसिक रोग शारीरिक रोग से कुछ कम पीड़ा दायक नहीै होते।

पूर्व कैंसर (CIN) के लक्षण

CIN का कोई लक्षण नहीं होता। किसी भी स्त्री रोग के लिए डॉक्टर के पास जाने पर अवसर का लाभ उठाएं, स्क्रीनिंग करवा लें। उम्र यदि 30 वर्ष से ज्यादा हो चुकी है और कोई स्त्री रोग अभी तक नहीं हुआ है, तो भी स्क्रीनिंग अवश्य करवाएं। डॉक्टर के पास की एक विज़िट आपकी जान बचा सकती है।

कैंसर के लक्षण

अधिकतर मरीज अनियमित, अनियन्त्रित, या यौन संबन्ध के पश्चात रक्त स्राव से पीड़ित हो कर आते हैं। रजोनेवृत्ति या मासिक धर्म बन्द हो जाने के पश्चात रक्त स्राव इसका बहुत बड़ा लक्षण है।

यह समझना महत्वपूर्ण है कि ये सर्वाइकल कैंसर के लक्षण भी हो सकते हैं परन्तु – लक्षण है तो कैंसर भी है, ऐसा  ज़रूरी नहीं है। समय पर और समय – समय पर परीक्षण कराना ज़रूरी है। यदी आपमें इनमें से कोई भी लक्षण हैं, तो डॉक्टर के पास जाने पर क्या होगा ? इसकी चर्चा आगली बार।

डॉ० आशा जैन

अपनी प्रतिक्रिया नीचे कमेंट्स में अवश्य दें! Subscribe करने के लिए feed पर अवश्य जाएं।

Leave a reply